मित्रों ,
आज रात्रि लखनऊ जा रहा हूँ । कल विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी
कार्यालय पर सपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक है जिसमे सपा मुखिया समेत
मुख्यमंत्री जी और अन्य वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे । साथ ही मछुआ समुदाय
के विधायक गण भी उपस्थित होंगे । मेरे नेतृत्व में मुरादाबाद मंडल का बीस
सदस्यीय मछुआ प्रतिनिधि मंडल श्री मुलायम सिंह जी व मुख्यमंत्री श्री
अखिलेश यादव जी से भेंट करेगा और समाज की समस्याओं पर चर्चा करते हुए
ज्ञापन देगा और ठोस निराकरण का मार्ग सुझाएगा । हमारी प्रमुख मांगे इस
प्रकार है ।
1- मछुआ समुदाय समेत 17 अति पिछड़ी जातियों के प्रस्तावित SC आरक्षण का प्रस्ताव यथा शीघ्र केंद्र सरकार को भेजा जाए ।
2- उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जाति सूची में वर्णित गोंड , तुरैहा, खरबार,
मझवार और बेलदार जातियों के बसपा सरकार द्वारा बंद किये गए अनुसूचित जाति
के प्रमाण पत्र पुनः निर्गत करने के आदेश समस्त जिलाधिकारियों को अविलम्ब
दिये जायें ।
3- गोंड के साथ राजगोंड , गौड़ , गोंड़ ,गोड़िया ,गुडिया .......तुरैहा के साथ धीमर , कहार .....खरबार के साथ कमकर ,खैरबार
मझवार के साथ मांझी , मल्लाह, निषाद ,केवट रैकवार ....तथा बेलदार के साथ
बिन्द जातियों को संगठित कर परिभाषित करते हुए जिला प्रशासन को मार्गदर्शन
आदेश निर्गत किये जाएँ ।
4- मछुआ समुदाय की आबादी प्रदेश में एक करोड़
के आसपास है ...इतनी बड़ी आबादी की समस्याएँ भी अधिक ही होंगी अतः मछुआ आयोग
का गठन किया जाएँ और उसे अदालती शक्ति प्रदान करते हुए अधिकार संपन्न
बनाया जाए ताकि समाज के लोगों को वास्तविक न्याय मिल सके और समाज कोर्ट
कचहरी के झंझट से मुक्त रहे ।
5- उ0प्र0 अनुसूचित जाति /जनजाति आयॉग ,
पिछड़ा वर्ग आयोग , सूचना आयोग और लोक सेवा आयोग में समाज के योग्य
व्यक्तियों को प्रतिनिधित्व दिया जाए ताकि इन आयोगों में समाज की मजबूत
पैरवी हो सके ।
6- यदि समाजवादी पार्टी 2014 का मिशन सफल देखना चाहती
है तो मछुआ समुदाय के नेताओं को जिला से लेकर प्रदेश इकाइयों में
जिम्मेदारी पूर्ण पद देकर मान सम्मान बढ़ाये ।
7- कम से कम तीन मंत्री कैबिनेट स्तर और चार राज्य मंत्री मछुआ समुदाय के बनाये जाएँ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें